दो दिन के नेपाल दौरे पर रवाना पीएम मोदी ... सबसे पहले जनकपुर में मंदिर दर्शन को जाएंगे पीएम. बतौर पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार कर रहे हैं नेपाल का दौरा, जनकपुर में सीता की मंदिर में करेंगे पूजा अर्जना. जनकपुर धाम के बाद पीएम मोदी करीब साढ़े ग्यारह बजे बारहबीघा मैदान पहुंचेंगे .... यहां जनसभा को करेंगे संबोधित. प्रधानमंत्री मोदी नेपाल में प्रोजेक्ट रामायण सर्किट का भी करेंगे एलान, पीएम केपी ओली के साथ मिलकर मैत्री बस सेवा की करेंगे शुरुआत.