scorecardresearch
 
Advertisement

100 शहर 100 खबरः पगोडा में PM मोदी ने की पूजा अर्चना

100 शहर 100 खबरः पगोडा में PM मोदी ने की पूजा अर्चना

पीएम के म्यांमार दौरे का आज आखिरी दिन...श्वेदागोन पगोडा का किया दौरा. पगोडा में मोदी ने की पूजा अर्चना...पुजारियों के साथ खिंचवाई फोटो. मोदी ने पगोड़ा में लगाया पीपल का पौधा...पानी और मिट्टी डालकर की रोपाई. शहीदों के स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी...कालीबाड़ी मंदिर के भी करेंगे दर्शन. यांगून में आखिरी मुगल बादशाह की मजार पर भी जाएंगे पीएम...1862 में 89 साल की उम्र में मौत के बाद उन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने यहीं किया था दफन. म्यांमार के यांगून में मोदी मोदी की गूंज...प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित. म्यामांर में पीएम ने की सुषमा स्वराज की तारीफ, कहा- प्रवासी भारतीयों के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं विदेश मंत्री . 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में आज दोषियों को सजा का एलान, अबू सलेम सहित 6 लोग दोषी करार. 16 जून को मुंबई टाडा कोर्ट ने छह लोगों को ठहराया था दोषी...6 में से एक मुस्तफा दौसा की इस साल जून में हुई मौत. देखिए 100 शहर 100 खबर.....

Advertisement
Advertisement