पाक फायरिंग पर सेना की बड़ी कार्रवाई...जवाबी गोलाबारी में अब तक 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर. सूत्रों के मुताबिक मेंढर सेक्टर की कृष्णा घाटी में कल शाम हुई थी फायरिंग.. यहां मारा गया था एक सैनिक. पुंछ के राजौरी और कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की तरफ से हो रही थी फायरिंग.. सेना ने पाकिस्तान के एक पोस्ट को किया तबाह ,कुछ पाकिस्तानी पोस्ट में लगी आग... जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकी मुठभेड़ ... जैश ए मुहम्मद के 2 से 3 आतंकियों को घेरा. मुठभेड़ में सेना का एक जवान जख्मी... पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन.