कांग्रेस में कल से नए युग की शुरुआत,अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी की होगी ताजपोशी, दिल्ली में तैयारियां पूरी. दिल्ली में सोनिया गांधी ने किया रिटायरमेंट का एलान, हालांकि राजनीति में बनी रहेंगी सोनिया.संसद के शीत सत्र के दौरान कांग्रेस पर आक्रमक रहेगी सरकार, दिल्ली में एनडीए को पीएम ने एग्रेसिव रहने की ताकीद की. गुजरात की जंग दिल्ली पहुंची, कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में ईवीएम में खोट निकालने और वीवीपैट से पच्चीस फीसदी वोटों के मिलान के लिए दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज. गुजरात में वोटिंग खत्म होने के एक दिन बाद अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हार्दिक पटेल, कहा-किसानों-युवाओं की बनेगी सरकार. बर्फबारी की वजह से केदरानाथ का तापमान पहुंचा माइनस बारह डिग्री सेल्सियस, सड़क निर्माण के काम छोड़कर भागे जवान. देखें और बड़ी खबरें....