राजकोट में बहुत बड़ा हादसा, एक धार्मिक शिविर में आग लगने से 3 लड़कियां जिंदा जलीं. राजकोट के उपलेटा स्थित धार्मिक शिविर में आग लगने से 15 लोग गंभीर रूप से झुलसे. 6 जनवरी से जारी कथा शिविर का आज था समापन, दो दिन पहले कथा शिविर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ले चुके थे हिस्सा. देखें- ये पूरा वीडियो.