यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को गैंगरेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार किया. सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद गैंगरेप केस में प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पिछले कई दिनों से प्रजापति की तलाश में यूपी पुलिस छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद प्रजापति को अदालत में पेश किया गया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.