एयर इंडिया स्टाफ से बदसलूकी करने वाले सांसद को एयर इंडिया कर सकती है बैन, एक और वीडियो सामने आने का किया दावा. शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की एयर इंडिया फ्लाइट में की दादागीरी, सैंडिल से की एयर इंडिया स्टाफ की पिटाई. पुलिस में पहुंचा सांसद की दबंगई का मामला, एयर इंडिया ने दर्ज कराई FIR, पीड़ित कर्मचारी ने भी केस दर्ज कराया.