जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ सेना का एनकाउंटर, रिहाइशी इलाके में एक से दो आतंकियों के घिरे होने की खबर. बीती रात से इलाके में चल रहा था सर्च ऑपरेशन.. सेना, SOG और CRPF की संयुक्त कार्रवाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह 4 बजे से धमाके और भारी फायरिंग की आवाजें... सील किया गया पूरा इलाका. प्रशासन ने इलाके में बंद किया इंटरनेट सेवा..एहतियात के तौर पर श्रीनगर से बनिहाल तक रेल सेवा भी स्थगित. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में फायरिंग..एलओसी पर केरन सेक्टर में गोलीबारी की आवाजें.