श्रीनगर के CRPF कैंप में आतंकी मुठभेड़ का दूसरा दिन.. दोनों तरफ से फायरिंग जारी. पूरी बिल्डिंग को कॉर्डन ऑफ करने की तैयारी,आतंकियों के खात्मे के लिए ड्रोन की ली जा रही है मदद. फाइनल मुकाबले को तैयार सुरक्षा बल , सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर .रात भर बिल्डिंग के चारों तरफ रही थी घेराबंदी, ग्रेनेड का हमला भी था जारी . श्रीनगर के CRPF कैंप में कल की फायरिंग में एक जवान शहीद..लश्कर ने ली हमले की जिम्मेदारी .