आध्यात्मिक नेता भय्यू जी महाराज ने इंदौर में गोली मार की दे दी जान- पारिवारिक वजहों और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने का अंदेशा. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और पिस्टल किया बरामद, मौत के कारणों की जांच जारी, परिवार वालों से भी होगी पूछताछ. सुसाइड नोट में भय्यूजी महाराज ने लिखा- किसी को परिवार की देखभाल के लिए होना चाहिए, मैं जा रहा हूं काफी तनावग्रस्त, परेशान था. देखें- '100 शहर 100 खबर' का ये पूरा वीडियो.