गुजरात चुनाव से पहले सरदार के नाम पर सियासी दौड़- आजादी के बाद पटेल का नाम मिटाने की कोशिशों का मोदी ने जड़ा आरोप. शिमला में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार पटेल को पहला भारत रत्न देने की रखी मांग. AAP में फिर खड़ा हुआ विश्वास का संकट, नेशनल काउंसिल की बैठक में ना वक्ता बनाए गए, ना ही संयोजक, अमानतुल्ला खान की वापसी से तनातनी. 100 शहर 100 खबर में देखें, देश दुनिया की 100 बड़ी खबरें.