कामकाज संभालने के दूसरे ही दिन यूपी की नई सरकार ने बनाया एंटी रोमियो दल. DGP ने हर जिले के एसपी को दिए निर्देश. छेड़छाड़ रोकने के लिए हर थाने में बना विशेष दस्ता, जोनल आईजी के जिम्मे होगा एंटी रोमियो दल के कामकाज का देखरेख. एंटी रोमियो दल बनते ही मनचलों के खिलाफ शुरु हुआ अभियान, लखनऊ में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर ऑपरेशन.