उत्तराखंड के पहाड़ों पर आफत की बारिश. यमुनोत्री में बादल फटने से टूटे तटबंध.यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कांपी धरती,यमुना मंदिर को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त. केदारनाथ में बारिश और भूस्खलन की वजह से पसरा सन्नाटा...रास्ता बंद, हाइवे पर फंसे यात्री. उत्तराखंड के के नैनीताल में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, बारिश होते ही दुनिया से कट जाते हैं गांव. पहाड़ों पर लगातार बारिश से बढ़ा ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर... परमार्थ निकेतन समेत कई घाट डूबे.