पन्नीरसेल्वम की बगावत के बाद पोएस गार्डन में शशिकला गुट की बैठक हुई है. पन्नीरसेलवम को AIADMK से भी निकाला दिया गया है. तमिलनाडु में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल विद्या सागर राव आज चेन्नई पहुंचेंगे और पन्नीरसेल्वम से मुलाकात करेंगे. वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. पन्नीरसेल्वम ने कल शशिकला पर इस्तीफे के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि अगर जनता और पार्टी चाहेगी तो इस्तीफा वापस ले लूंगा. इसके अलावा पन्नीरसेल्वम ने कहा अम्मा ने उन्हें तीन बार बनाया मुख्यमंत्री था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले पार्टी और सरकार को देखने का दिया आदेश दिया था.