पोन्टी चड्ढा केस का सबसे अहम शख्स सुखदेव सिंह नामधारी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. दिल्ली पुलिस अब सुखदेव सिंह नामधारी से सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में पूछताछ कर रही है. पोन्टी चड्ढा मर्डर केस के वक्त सुखदेव सिंह नामधारी भी वहां मौजूद था. पुलिस की अबतक की थ्योरी के मुताबिक सुखदेव सिंह नामधारी के गार्ड ने ही पोन्टी के भाई हरदीप को गोलियां मारीं थीं.