दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत के मामले में नया खुलासा- घर में मिले धार्मिक रजिस्टर में परिवार के ही सदस्य मृतक ललित की हैंडराइटिंग. तंत्र मंत्र के फेर फंसकर खुदकुशी की आशंका. मृतकों का कराया गया पोस्टमॉर्टम, दस लोगों की मौत फंदे में झूलने से हुई, पुलिस को आशंका-किसी बाहरी ने खुदकुशी के लिए उकसाया.