मुंबई के ताज होटल ने 105 साल पूरे कर लिए हैं. आतंक के जख्म खाकर बिना डिगे और बिना झुके अब भी अपनी बुलंदी पर इठला रहा है ताज और इसकी इमारत इसके स्वर्णिम इतिहास की गवाही देती है. अपनी एक सौ पांचवीं सालगिरह मनानेवाला ताज एक नई इबारत लिखने की तैयारी कर रहा है.