केरल में बाढ़ और बारिश से भारी तबाही. चौबीस घंटे में छब्बीस लोगों की मौत. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात. भारी बारिश से इडुक्की, मलप्पपुरम और वायनाद में भूस्खलन से 22 की मौत. पलक्कड और एर्नाकुलम में भी दो-दो मौत.