गोधरा- आज से ठीक 10 साल पहले गुजरात की ये जगह सुर्खियों में आई. साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया गया और 59 लोगों की जान चली गई. गोधरा से जो चिंगारी उठी उसमें पूरा गुजरात सुलग उठा. गोधरा कांड के 10 साल बीत गए हैं, लेकिन दर्द अब भी बाकी है.