मुंबई के एक स्कूल में पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची दृष्टि हरचंदानी ने हाल ही सीएम आवास पर फडनवीस का इंटरव्यू किया. जी हां, मुख्यमंत्री बनने के बाद जहां फडनवीस के इंटरव्यू के लिए पत्रकारों की लाइन लगी है, वहीं सीएम ने अपने घर आए इस नन्हें बिन बुलाए मेहमान का दिल खोलकर स्वागत किया. आज तक संवाददाता ने दृष्टि से बात की.
11 year old girl interviews Maha CM Fadnavis