scorecardresearch
 
Advertisement

117 लोकसभा सीटें जो तय करेंगी 2019 में भाजपा का भविष्य #Verticalvideo

117 लोकसभा सीटें जो तय करेंगी 2019 में भाजपा का भविष्य #Verticalvideo

लोकसभा चनाव सर पर हैं और चुनावों से पहले गठबंधन राजनीति का उदय हो चुका है. कई स्टेट्स में नए गठबंधन बन रहे हैं तो कई में पुराने गठबंधन टूटते जा रहै हैं कांग्रेस के साथ साथ तीसरे मोर्चे के लिए जहां जंग ज़मीन से आसमान तक पहुंचने की है तो वहीं सत्ता में बैठी भाजपा के लिए आसमान में बने रहने की चुनौती है. लेकिन चुनावों से पहले इन चुनावों का राजनीतिक गणित समझना बहुत ज़रूरी है. तो चलिए आंकड़ों के साथ बताते हैं आपको कि भाजपा के लिए इन चुनावों में क्या चुनौतियां हैं.

Advertisement
Advertisement