HSBC के 1195 खाताधारकों का खुलासा हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 1195 खाते नामी गिरामी भारतीय लोगों के हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इन खातों में 25420 करोड़ रूपए जमा हैं. 2011 में 628 खातों का खुलासा हुआ था जिनकी जानकारी फ्रांस के अधिकारियों ने दी थी.