बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुलशन डिप्लोमेटिक जोन स्थित होली आर्टिशन बेकरी रेस्टोरेंट में बंधक बनाए गए 40 विदेशों लोगों को छुड़ाने के लिए स्पेशल कमांडो फोर्स ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक 12 बंधकों को छुड़ा लिया गया है. करीब 11 घंटों से जारी इस बंधक संकट की जिम्मेदारी ISIS ने ली है.