थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 फुटबॉलर बच्चों समेत उनके कोच को आखिरकार सुरक्षित बचा लिया गया है. अब इन बच्चों की तस्वीर सामने आई है. इन बच्चों का थाईलैंड के अस्पताल में इलाज चल रहा है. लंबी जद्दोजहद के बाद मंगलवार को स्पेशल रेस्क्यू ऑपरेशन के सभी को गुफा को बाहर निकाल लिया गया था. इस घटना ने पूरी दुनिया की नजर खींची और हर तरफ बच्चों के लिए मन्नतें की गईं. अब इन बच्चों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. देखिए सुबह सुबह.