मुंबई में बार की आड़ में डांस बार थमने का नाम नहीं ले रहे. हर रात पुलिस मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बार पर छापा मार रही है और हर बार बड़ी संख्या में बार बालाएं पकड़ी जा रही हैं. सोमवार रात मुंबई पुलिस ने सायन इलाके के एक बार में छापा मारकर 14 बार बालाओं को पकड़ा है.