आज लालकिले पर पंद्रह अगस्त की परेड की ड्रेस रिहर्सल हो रही है. कोरोना के बीच इस बार 15 अगस्त का समारोह अलग अंदाज में होगा. इस बार महामारी को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ पंद्रह अगस्त परेड की रिहर्सल हो रही है. देखें लालकिले पर 15 अगस्त की फुल ड्रेस रिहर्सल.
Preparations of the Independence Day 2020 are in full swing. This time the celebration is going to be a bit different from the previous years as the country is suffering from the deadly coronavirus. Watch the rehearsal of the Independence day.