पाकिस्तान कितने मुल्कों को यकीन दिलाता फिरेगा कि उसका दामन पाक साफ है. भारत ही नहीं कसाब औऱ पाकिस्तान के पीछे पड़े हैं वो 15 देश भी जिनके नागरिक मुंबई हमले में मारे गए थे, लेकिन 5 मुल्क तो पाकिस्तान की ईँट से ईँट बजाने की तैयारी में हैं.