हॉरर किलिंग में 15 लोगों को फ़ांसी और 20 को उम्रक़ैद की सज़ा. मथुरा की अदालत ने ये सज़ा सुनाई है. क़रीब 20 साल पुराना ये मामला था हॉरर किलिंग का. 1991 में 1 लड़की और 2 लड़कों की हत्या कर दी गई थी। इस केस में कुल 54 आरोपी थे. मुकदमे की सुनवाई के दौरान कई आरोपियों की मौत हो गई.