ये दुनिया ऐसी कभी न होती अगर महात्मा गांधी जैसे महामानव इस धरती पर न आए होते, नहीं होते ऐसे, इंसानियत के मायने. नहीं होते ऐसे जम्हूरियत के मायने, नहीं होते ऐसे जिंदगी के मायने, नहीं होती ऐसी सोच, नहीं होती ऐसी संवेदना, नहीं होती ऐसी धरती, नहीं होता ऐसा आसमां. ये दुनिया ऐसी कभी न होती अगर इस धरती पर डेढ़ सौ साल पहले मोहन दास न आए होते. देखें गांधी जी की 150वीं जयंती पर ये खास एपिसोड.