अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले ही उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका से चिढ़ गया है. और नाराज़ होकर उसने 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मुलाकात रद्द करने की धमकी भी दी है. लेकिन सवाल ये है कि आख़िर क्यों बिदक गया तानाशाह..? क्यों दिखाए उसने पुराने तेवर? तो वजह ये है कि एक तरफ तो अमेरिका किम पर दबाव बना रहा है कि वो अपने परमाणु कार्यक्रम बंद कर दे और दूसरी तरफ वो दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर मिलिट्री ड्रिल भी कर रहा है. ऐसे में तानाशाह को गुस्सा तो आना ही था. देखिए पूरा कार्यक्रम.