अहमदाबाद के साबरमती जेल में 18 फीट लंबी सुरंग मिली है. राज्य की इस सबसे बड़ी जेल में सुरंग मिलने से जेल अधिकारियों और वहां बंद कैदियों में सनसनी फैल गई. इसी जेल में अक्षरधाम और अहमदाबाद विस्फोट के आरोपी बंद हैं.