लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोनिया गांधी का कहना है कि हमारे पास पर्याप्त संख्याबल है. जिस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जमकर निशाना साधा और कहा कि सोनिया अहंकार की भाषा बोल रही हैं. हालांकि सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं लेकिन हमारे पास अच्छे वक्ता हैं. सूत्रों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव की टाइमिंग पर कांग्रेस के अंदर मतभेद हो गया है.