मुंबई के केईएम मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों पर गिर गई है रैंगिंग की गाज. भोईवाड़ा पुलिस ने 18 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. कॉलेज की एंटी रैंगिंग कमिटी के एफआईआर दर्ज कराने के बाद ये गिरफ्तारी हुई है. पुलिसिया जांच में भी रैगिंग का मामला साबित हो गया तो 18 मेडिकल छात्रों की खैर नहीं.