जहां भारत में बेटियों को लक्ष्मी का दूसरा रूप माना जाता है, वहीं गाजियाबाद शहर में एक भयानक घटना सामने आई है. एक बच्ची को उसके बेटी होने पर उसके ही घर वालों ने मौत की नींद सुला दिया. 19 दिन की इस नन्हीं से जान को जान से मारने में घरवालों का हाथ भी नहीं कांपा.