हादसे कभी बताकर नहीं होते वरना उन 47 लोगों की जान जरुर बच जाती जो 3 अलग अलग शहरों में हुए भीषण हादसों का शिकार हो गए. दो सड़क हादसों में 41 लोगों की दर्दनाक मौत हुई तो वहीं जहरीली गैस के रिसाव से 6 लोग हमेशा के लिए अपनों से जुदा हो गए. लेकिन बात पहले उत्तर प्रदेश के एटा की जहां ट्रक और टैक्टर की टक्कर मे 19 लोगों अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे.