1967 में भारत ने किस तरह से चीन को धूल चटाई थी यह सारी दुनिया ने देखा है. लेकिन चीन का चरित्र हमेशा से ही धोखेबाजी वाला रहा है. 1967 की जंग में भी चीन ने ऐसी ही एक हरकत की थी. जंग के दौरान अफरा-तफरी में चीन ने धोखे से एक पहाड़ की चोटी पर कब्जा जमा लिया था. इससे पहले की युद्ध विराम होता उस चोटी से चीनियों को खदेड़ना बेहद जरूरी हो गया था. कैसे भारतीय जांबाजों ने इस काम को अंजाम दिया? जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट.
Twenty Indian soldiers, including a colonel, were killed in the violent face-off with Chinese troops on the night of June 15 in Galwan Valley, Ladakh. This was the biggest confrontation between the militaries of India and China after their 1967 clashes in Nathu La when India lost around 80 soldiers while the death toll on the Chinese side was over 300. In this video we will tell you the inside story of 1967 India-China war.