कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिख संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल समेत कुछ सिख संगठन राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा था कि 84 के दंगों में शायद कुछ कांग्रेसी भी शामिल थे. लेकिन उन्हें उनके किए की सजा मिल चुकी है. इस बयान के बाद सिख संगठनों ने राहुल के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया है. राहुल के घर और कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई है.