12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने वाली है. जहां मुकाबला है कांग्रेस और भाजपा बीच. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1999 में सोनिया गांधी ने अपना पहला चुनाव कर्नाटक के बेल्लारी से लड़ा था और ये मुकाबला इतना रोचक था कि इस मुकाबले का किस्सा आज भी कर्नाटक में सुनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कर्नाटक चुनाव के उस मशहूर दंगल का कड़ी दर कड़ी हाल.