सीबीआई ने 2जी स्पैक्ट्रम के सिलसिले में भी छापेमारी की है. ये छापे चेन्नई में कलइनार टीवी के दफ्तरों पर डाले गए हैं. 2जी स्पैक्ट्रम में कलइनार टीवी का नाम डीबी रियल्टी के चलते जुड़ा है.