2जी घोटाले में फंसे दयानिधि मारन की छुट्टी तो हो गई लेकिन आजतक के हाथ में ऐसे कागज़ात लगे हैं जो साफ बताते है कि दयानिधि मारन ने प्रधानमंत्री और स्पेक्ट्रम पर बनी जीओएम के खिलाफ जाकर स्पेक्ट्रम की प्राइसिंग अपने पास ही रखी. और पीएम सिर्फ देखते रहे.