मुंबई में दिन-दहाड़े गोली मारकर दो इंजीनयरों की हत्या कर दी गई और शक जाहिर किया जा रहा है कि इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. अंधेरी के डीएन नगर में शहाना पर्ल बिल्डर की साइट पर चार लोग आए और वहां मौजूद इंजीनियर को एक चिट्ठी थमाकर फायरिंग करने लगे. इस घटना में योगेश और सम्राट नाम के दो इंजीनयर की मौत हो गई है.