scorecardresearch
 
Advertisement

2 देसी हेलिकॉप्टर की LAC पर तैनाती, वजन में हल्के लेकिन जिम्मेदारी भारी

2 देसी हेलिकॉप्टर की LAC पर तैनाती, वजन में हल्के लेकिन जिम्मेदारी भारी

वायुसेना की मदद करने दो लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर लद्दाख पहुंचे हैं. ये दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर हैं और भारत में ही तैयार हुए हैं. संवेदनशील लद्दाख में इनकी तैनाती हुई तो इसकी काबिलियत को पूरी तरह परखा गया. एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने एचएएल के टेस्ट पायलट विंग कमांडर सुभाष पी जॉन के साथ दौलत बेग ओल्डी जैसी हाई एल्टीट्यूड लोकेशन से फॉरवर्ड एरिया तक इसमें उड़ान भरी और इसकी अटैक करने की क्षमता का जायजा लिया. फिर एक जोखिम भरे हेलिपैड पर इसे उतारा गया. आपको बता दें कि ये पूरी कवायद आत्मनिर्भर अभियान के तहत की जा रही है. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.

The Hindustan Aeronautics Limited said on Wednesday two Light Combat Helicopters (LCH) produced by it have been deployed for operations at high altitude (Leh sector) at short notice to support IAF missions. It is the lightest attack helicopter in the world designed and developed by HAL to meet the specific and unique requirements of Indian Armed Forces.

Advertisement
Advertisement