दिल्ली में एक हादसा पश्चिंमी दिल्ली के जनकपुरी में हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद ट्रक ड्राईवर चलते ट्रक से कूदकर फरार हो गया और ट्रक ने चार और कारों को टक्कर मार दी. लोगों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर नशे में था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.