तेज गर्मी के बाद मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बीकानेर में आई तेज आंधी और तूफान से 2 लोगों के मरने और 6 लोगों के घायल होने की खबर है. धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
2 peoples doed and 6 injured by storm in bikaner