पाकिस्तान की सीमा पर अटारी में रविवार को फिर दो रॉकेट मिले हैं. माना जा रहा है कि सरहद पार से जो रॉकेट दागे गए थे, ये भी उसी दौरान दागे गए हैं. ये रॉकेट दांडे गांव में मिले. इस बारे में भारत ने फ्लैग मीटिंग के दौरान पाक रेंजर्स से जवाब मांगे हैं.