ठगी और बेइमानी का बाजार इस कदर फल-फूल रहा है कि जहां देखो, वहीं ये लोग हैं. ग्वालियर में करीब दो हजार किलो नकली मावा मिला है. रेलवे स्टेशन पर बरामद हुए इस मावे को लेकर शक है कि इसे मध्यप्रदेश के जरिए हिंदुस्तान के बाक़ि शहरों में भेजने की योजना थी.