क्या दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से जुड़े हैं तहव्वर हसन राणा और डेविड कोलमन हेडली के तार? राणा और हेडली लादेन से सीख रहे थे भारत में दहशत फैलाने का पाठ. राणा-हेडली जांच में पता चला है कि राणा के घर से एफबीआई को लादेन के 2 वीडियो हाथ लगे हैं.