चीन में दो साल की एक बच्ची के चलती बस में गिरने का वीडियो सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये रही कि इतने भयानक हादसे के बाद भी बच्ची सही सलामत है. बच्ची के गिरते हु बस को रूकवाया गया और उसे बस के नीचे से सुरक्षित निकाला गया.