छपरा में बने मिड डे से हुई मौतों ने सबको हिलाकर रख दिया है. खाने में खिचड़ी और आलू सोयाबीन की सब्जी दी गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पेस्टीसाइड की बात सामने आ रही है. क्या कीटनाशक से लदी हुई सोयाबीन की सब्जी बनाई गई, क्या किसी ने पहले इसे जांचा नहीं था?