देश के 10 राज्यों में पानी की भीषण किल्लत है. एक-एक बूंद पानी के लिए लोग कई किलोमीटर पैदल सफर कर रहे हैं. नलों और नदियों के पास धारा 144 लागू करने की नौबत आ गई है. 'आज तक' की टीम ने पानी की पड़ताल शुरू की है. महाराष्ट्र के 20 जिलों में पानी की भारी किल्लत है.